भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। उन्होनें इसको लेकर एक ट्वीट भी किया, जिस पर तरह-तरह की प्रति ियाएं सामने आई। दरआसल दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि 'ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफ़सोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है। जिसके बाद उन्होनें एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा कि 'कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूँ।' जिसमें उन्होनें तीन लैंड लाइन नंबर शेयर किए। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में उन नंबरों का स्क्रीन शॉट भी लेकर डाला जिससे उन्हें परेशान किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, दिग्विजय सिंह को आ रहे फोन काल्स में दूसरी तरफ से अमर्यादित भाषा का उपयोग किया जा रहा था, जिससे उन्होंने परेशान होकर फोन बंद कर दिया है। जिसमें गाली गलौज भी शामिल है। दिग्विजय सिंह द्वारा अपना मोबाइल नंबर बंद किए जाने के बाद भोपाल हुजूर से विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे नम्बर पर अपना नम्बर डायवर्ट कर दें।
नंबर पर अपना नंबर डायवर्ड कर देंदिग्विजय सिंह ने किया मोबाइल नंबर बंद, तो बीजेपी विधायक ने कसा तंज कहा मेरे